कैमूर में महिला ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या
बिहार के कैमूर जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-10 16:58 GMT
भभुआ। बिहार के कैमूर जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पतरिहां गांव निवासी आंगनबाड़ी मे सहायिका के रूप मे कार्यरत 32 वर्षीया रिंकू देवी बहुत दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान थी। उसका पति अजय बिन्द डी.ए.वी स्कूल में बस का चालक था।
आज अहले सुबह जब अजय बिन्द ड्यूटी पर चला गया तब रिंकू देवी ने अपने तीन बच्चों बलवीर (09),हसीना कुमारी उर्फ रीचा कुमारी (05) तथा आर्यन (03) के साथ कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।