महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर 2 बच्चों सहित आत्महत्या की

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2020-07-02 16:53 GMT

नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला और उसकी दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीसरे बच्चे को चोटें आई हैं। यह बच्चा एक साल का है। वहीं दोनों बेटियों की उम्र छह और आठ साल थी।

रेलवे के डीसीपी हरेन्द्र सिंह ने कहा, "हमें गुरुवार तड़के करीब 4 बजे फोन आया था। यह आत्महत्या का मामला लगता है। महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों की मौत हो गई और एक साल का लड़का बच गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

महिला की पहचान मंडावली निवासी 30 वर्षीय किरण के रूप में हुई है। वह बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है।

किरण दिल्ली में अपने पति के साथ रह रही थी।

सूत्रों ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच कुछ विवाद था। पति को जांच के लिए बुलाया गया है। हालांकि, महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में जांच की जा रही है।


Full View

Tags:    

Similar News