तिहाड़ जेल में महिला ने की खुदकुशी

राजधानी के तिहाड़ जेल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है जिसकी पहचान परवीन उर्फ कविता (38) के रूप में हुई है।;

Update: 2020-04-28 15:06 GMT

नयी दिल्ली। राजधानी के तिहाड़ जेल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है जिसकी पहचान परवीन उर्फ कविता (38) के रूप में हुई है।

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने मंगलवार को बताया कि दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से हरिनगर थाने को जानकारी मिली कि तिहाड़ जेल नम्बर छह की एक महिला यहां भर्ती करायी गयी जिसकी मौत हो गयी। महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

श्री पुरोहित ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि महिला को 25 अप्रैल को तिहाड़ जेल में लाया गया था। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर 25 अप्रैल को ही अपनी सास ओमवती और ससुर राज सिंह की हत्या कर दी थी और उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। परवीन ने 26 और 27 अप्रैल की दरम्यानी रात को दुपट्टे का फंदा लगाकर एक्झॉस्ट के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीप्ति ठकरान को दे दी गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News