सारण में जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या
बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में शनिवार को पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 02:25 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में शनिवार को पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झखरी गांव निवासी राजबलम राय की 65 वर्षीय पत्नी धनदेई देवी का विवाद आज उसकी पुत्रवधू से हो गया। इसके बाद धनदेई देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।