पटना में महिला का शव बरामद
बिहार में राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने एक महिला का शव बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 14:01 GMT
पटना। बिहार में राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया।
पुलिस ने कहा कि परिजनों की जानकारी पर काली मंदिर रोड स्थित एक मकान से 27 वर्षीय एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतका की पहचान प्रीति सिंह के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवती ने आत्महत्या की है जबकि मायके वाले ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने की बात कह रहे हैं।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चल सकेगा ।