तीन माह के भीतर मीटरगेज रेल मुक्त होगा गुजरात
गुजरात में तीन माह के भीतर रेलवे के अमान परिवर्तन की योजना बन कर तैयार हो जायेगी....;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-11 13:39 GMT
नयी दिल्ली। गुजरात में तीन माह के भीतर रेलवे के अमान परिवर्तन की योजना बन कर तैयार हो जायेगी। उसके बाद शीघ्र ही राज्य में सभी मीटरगेज लाइनाें को ब्रॉडगेज लाइनों में बदलने का काम आरंभ हो जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अक्टूबर के पहले करीब 725 किलोमीटर के 16 मीटरगेज रेलखंडों को ब्रॉडगेज में बदलने की विस्तृत कार्ययोजना बनाने का काम पूरा हो जायेगा।
इस पर कुल 5295 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। गुजरात के इन 16 रेलखंडों को ब्रॉडगेज में बदलने के बाद पश्चिम रेलवे में मीटरगेज लाइनें लगभग समाप्त हो जायेंगी।