शादी के 24 घंटे के भीतर शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति द्वारा शादी के 24 घंटे के भीतर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी आज दी;

Update: 2019-07-17 12:12 GMT

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति द्वारा शादी के 24 घंटे के भीतर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी आज दी। जहांगीराबाद निवासी शाहे आलम की शादी 13 जुलाई को रुखसाना बानो से हुई थी। दहेज में मोटर बाईक न मिलने से नाराज आलम ने अपनी बीवी को तलाक दे दिया।

महिला के पिता ने दहेज अधिनियम के तहत आलम और उसके परिवार के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

आगे की कार्रवाई के लिए मामला फतेहपुर पुलिस के क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News