क्वींस क्लब के दूसरे दौर में हार के साथ ही स्टान वावरिंका हुए बाहर 

क्वींस क्लब के दूसरे दौर में मिली हार के साथ ही स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका का सफर इस चैम्पियनशिप में खत्म हो गया है;

Update: 2018-06-21 14:08 GMT

लंदन।  क्वींस क्लब के दूसरे दौर में मिली हार के साथ ही स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका का सफर इस चैम्पियनशिप में खत्म हो गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नम्बर-261 वावरिंका को अमेरिका के सैम क्वेरी ने हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 

स्विट्जरलैंड के वावरिंका को वर्ल्ड नम्बर-13 क्वेरी ने 7-5, 6-7 (3-7), 6-1 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

ऐसे में अब 2010 क्वींस क्लब चैम्पियन क्वेरी का सामना क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिक से होगा। सिलिक ने लक्जमबर्ग के गिलेस मुलेर को हराकर अगले दौर में प्रवेश हासिल किया है। 

Tags:    

Similar News