शारदीय नवरात्रि पर मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित

मां शारदीय नवरात्रि पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा का जयकारा लगना शुरु हो गया है। शुभ मुहूर्त में देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई;

Update: 2017-09-24 15:10 GMT

छुईखदान। मां शारदीय नवरात्रि पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा का जयकारा लगना शुरु हो गया है। शुभ मुहूर्त में देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई। तो वही पण्डालो में मां दुर्गा, मां सरस्वती देवी मूर्ति का स्थापना करवाया गया है। नगर के कुम्हारपारा से विभिन्न वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजे गाजे के साथ मां दुर्गा एवं मां सरस्वती प्रतिमा ले जाने में मशगूल थे।

नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर देवालयों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों का भीड़ लगना शुरु हो गया था। शुभ मुहूर्त में मंदिरों में मनोकामना ज्योति जलाने के लिए भीड़ लग गई थी। प्रसिद्ध मां महाकाली मंदिर में 20 घी मनोकामना ज्योति, तेल 278, मां वैष्णो देवी बघरन पाठ पहाड़ी में 7 घी ज्योति, 139 तेल ज्योति, मां महामाया ट्रस्ट मंदिर ग्राम कोड़का में 20 घी ज्योति एवं 387 तेल मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई है।

Tags:    

Similar News