मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से

मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा आज यहां अधिसूचना जारी कर दी गयी।;

Update: 2019-11-08 14:17 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा आज यहां अधिसूचना जारी कर दी गयी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवंबर तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं पांच दिसंबर तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 287 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 11 दिसंबर से कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जायेंगी।

पंद्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा।

Full View

Tags:    

Similar News