हिमाचल विधानसभा के शीत सत्र को मंजूरी
हिमाचल प्रदेश राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-18 18:05 GMT
शिमला ।हिमाचल प्रदेश राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट ने शिमला, चौपाल और कुल्लू के और अधिक क्षेत्रों को योजना क्षेत्र के तहत लाने की मंजूरी दे दी। इससे इन क्षेत्रों में बेतरतीब निर्माण पर रोक लग सकेगी।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश का शीतकालीन सत्र बुलाने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया।
विधानसभा का सत्र 19 से 23 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।