येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? सोमवार को होगा फैसला

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनावों की मतगणना सोमवार को होगी और इसके नतीजे चार महीने पुरानी बी. एस. येदियुरप्पा सरकार का भाग्य तय करेंगे;

Update: 2019-12-09 01:01 GMT

नई दिल्ली/बेंगलुरू। कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनावों की मतगणना सोमवार को होगी और इसके नतीजे चार महीने पुरानी बी. एस. येदियुरप्पा सरकार का भाग्य तय करेंगे, क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के पास बहुमत की कमी है। भाजपा को कम से कम छह सीटें जीतनी होगी, जिससे सदन में उसका बहुमत बरकरार रहे। भाजपा के पास वर्तमान में 105 विधायक है, जिसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है। कांग्रेस की आंख भी नतीजों पर टिकी है, क्योंकि इसके नेता जनता दल-सेक्युलर (जद-सेक्युलर) के साथ फिर से गठजोड़ का संकेत दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता बी.के.हरिप्रसाद ने कहा कि नतीजों से बहुत सी चीजें बदल जाएंगी।

येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जद (सेक्युलर) की सरकार कांग्रेस के 14 व जद-सेक्युलर के तीन विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी। सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया। अब 15 सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं। दो सीटों के लिए हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News