इमरान खान को ‘पाकिस्तान का हिटलर’ नहीं बनने देंगे : इकबाल

शाहिद खाकान अब्बासी को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि श्री इमरान को ‘पाकिस्तान का हिटलर’ नहीं बनने देंगे;

Update: 2019-07-19 01:22 GMT

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) के गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल..एन) ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि श्री इमरान खान को ‘पाकिस्तान का हिटलर’ नहीं बनने देंगे।

अब्बासी को नैब ने गुरुवार को एलएनजी ठेका मामले में गिरफ्तार किया है । पीएमएल.. एन के नेता अहसान इकबाल ने इमरान खान की तुलना एडोल्फ हिटलर से करते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री को ‘पाकिस्तान का हिटलर’ नहीं बनने देगी।

दूसरी तरफ पार्टी के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने भी अब्बासी की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष को दबाने के लिए प्रधानमंत्री और नैब सांठगांठ के साथ काम कर रहे हैं ।

श्री शरीफ ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने जितने भी नेताओं को गिरफ्तार किया है उसमें से अधिकांश पीएमएल एन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब्बासी और उनकी टीम नवाज शरीफ के नेतृत्व में देश में गैस कीमतों पर लगाम लगाने और लोड शेडिंग पर नियंत्रण के लिए जिम्मेदार है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रधानमंत्री स्वयं ही यह दावा कर रहे हैं कि देश चोरों से अटा पड़ा हैं तो यहां कोई क्यों निवेश करना चाहेगा। 

श्री इकबाल ने सवाल किया, “ क्या यहां प्रत्येक नागरिक आतंकवादी है।?” उन्होंने कहा “ हम अपने जीवन का त्याग कर सकते हैं लेकिन हम इस सरकार को पर्दाफाश करने के अपने रास्ते से नहीं डिगने वाले हैं।”

नैब पर हमला करते हुए श्री इकबाल ने कहा कि इसका नाम बदलकर “नवाज लीग एकाउंटबिलटी ब्यूरो” कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “ नैब केवल हमारे खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है। वह सरकार से सवाल नहीं करती । मंत्रिमंडल के आधे सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पंजीकृत हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। नैब के हेलिकाप्टर मामले में इमरान नियाजी से पूछताछ करने का साहस नहीं है।” 

Full View

Tags:    

Similar News