बिहार में बेहतरीन फूड पार्क बनाएंगे, 19000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव : शाहनवाज

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इथेनॉल के क्षेत्र में हमने नंबर वन बनकर दिखाया;

Update: 2021-06-30 00:35 GMT

पटना/मुंबई। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इथेनॉल के क्षेत्र में हमने नंबर वन बनकर दिखाया। इस कोरोना काल में फरवरी से जून के बीच उम्मीद से ज्यादा 19,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि बिहार में दुनिया का सबसे बेहतरीन फूड पार्क बिहार में बनाएंगे।

हुसैन मंगलवार को निवेश आयुक्त, मुंबई के कार्यालय में उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात कर निवेश करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने प्रमुख निवेशकों से अलग-अलग निवेश के लिए विशेष रूप से बात की।

बिहार फाउंडेशन, मुंबई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हुसैन वल्लभ पित्ती ग्रुप के सीईओ ओ.पी. गुलिया, सीएफ एनर्जी एंड बायोफ्यूल लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक डॉ. सुशील चंद्रा, सराफ ग्रुप के सलाहकार एन.एन. कुमार से बात की।

वल्लभ पित्ती ग्रुप बिहार में टेक्सटाइल मिल में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि सीएफ एनर्जी एंड बायोफ्यूल लिमिटेड बिहार में इथेनल प्लांट में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

कोरोना काल में उद्योग मंत्री का यह पहला मुंबई दौरा है।

उद्योगपतियों और प्रवासी बिहारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, "इथेनॉल के क्षेत्र में हमने नंबर वन बनकर दिखाया। इस कोरोना काल में फरवरी से जून के बीच उम्मीद से ज्यादा 19000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।"

उन्होंने कहा बिहार में निवेश करने वालों के लिए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और नार्थ ईस्ट के सभी राज्य में व्यापार करने में सुगमता होगी। उन्होंने चमड़ा उद्योग से जुड़े हुए लोगो से बिहार में अपनी यूनिट डालने की अपील की। साथ में यह भी कहा कि बिहार में अभी आधारभूत संरचना काफी मजबूत हुई है, जिससे निवेशकों को काफी मदद मिलेगी।

कार्यक्रम के अंत में उद्योग मंत्री ने 'मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष' के मुंबई के कार्यो के वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया किया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के द्वारा बिहार से आने वाले कैंसर पीड़ितों को बिहार सरकार के द्वारा मदद दी जाती है।

Full View

Tags:    

Similar News