किसानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने किसान दिवस पर देश के अन्नदाताओं को सलाम करते हुये उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करने का वादा किया;
नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने किसान दिवस पर देश के अन्नदाताओं को सलाम करते हुये उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करने का वादा किया है।
गाँधी ने आज एक ट्वीट कर कहा “हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूँ जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने| यह सिर्फ़ वादा नहीं, मेरा कर्तव्य भी है। किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम! आप हो तो हम हैं।”
हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूँ जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने|
यह सिर्फ़ वादा नहीं है, कर्तव्य भी है मेरा|
किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम| आप हो तो हम हैं|#ThankYouFarmers pic.twitter.com/xOK9N9M0pu
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों पाँच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार बनने के बाद उसने तीनों राज्यों में इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी।
इस मुद्दे पर गाँधी केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को घेरते हुये कहा चुके हैं कि वह सिर्फ पूँजीपतियों के कर्ज माफ करती है किसानों के नहीं।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को हर साल किसान दिवस मनाया जाता है।