पंजाब में उद्योग चालू करने की सशर्त इजाजत मिलेगी : मंत्री

पंजाब के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ उन्हीं उद्योगों को चालू करने की इजाजत होगी;

Update: 2020-03-31 23:08 GMT

नई दिल्ली। पंजाब के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ उन्हीं उद्योगों को चालू करने की इजाजत होगी जिनके पास फैक्टरी परिसर के भीतर मजदूरों को रखने और उनके खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य व सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक पत्र केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिस पर अनुमति मिलने के बाद उद्योगों को चालू करने की इजाजत दे दी जाएगी। अरोड़ा ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की शर्त पर उद्योग चालू करने की अनुमति होगी और इस संबंध में पहले जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, "यह एक प्रस्ताव है कि जिन लोगों के पास उद्योग के भीतर श्रमिकों को रखने की जगह है, परिसर के भीतर ही भोजन देने का इंतजाम है, डॉक्टर हैं और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करने में सक्षम हैं वे अगर अपने फैक्टरी के भीतर कोई काम करना चाहे तो उनको इसकी इजाजत होगी। मगर, बाहर से मजदूरों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।"

अरोड़ा ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने वाली उद्योग इकाइयों के साथ-साथ अन्य वस्तुएं बनाने वाली फैक्टरियों को भी चालू करने की अनुमति दी जाएगी बशर्ते उनमें बाहर से कोई मजदूर न आए और परिसर के भीतर मजदूरों के रहने, खाने समेत स्वास्थ्य जांच की पूरी व्यवस्था हो और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन हो।

कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन है और सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। ऐसे में पंजाब में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर पूछे गए सवाल पर अरोड़ा ने कहा, "पंजाब में जो प्रवासी मजदूर हैं उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। सबको खाना मिल रहा है। उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और वे खुश हैं। उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हैं।"

 

Tags:    

Similar News