2018 तक अलोंसो मैक्लारेन के साथ बने रहेंगे
स्पेन के फॉर्मूला-1 चालक फर्नादो अलोंसो ने कहा है कि वह मैक्लारेन की टीम के साथ एक और सीजन के लिए बने रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 17:31 GMT
मेड्रिड। स्पेन के फॉर्मूला-1 चालक फर्नादो अलोंसो ने कहा है कि वह मैक्लारेन की टीम के साथ एक और सीजन के लिए बने रहेंगे। अलोंसो ने 2005 और 2006 में रेनॉ टीम के साथ फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप जीती थी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय अलोंसो अपनी टीम मैक्लारेन के साथ 17वें सीजन में प्रवेश के लिए तैयार हैं।
एफ-1 में उन्होंने 2001 में मिनार्डी के साथ पदार्पण किया था और 2003 में वह रेनॉ के साथ जुड़ गए। साल 2006 में रेनॉ के साथ फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप जीतने के बाद अलोंसो मैक्लारेन टीम के चालक बन गए।