पीएसजी के लिए सात नम्बर की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे एमबाप्पे
लीग-1 चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन ने किशोर खिलाड़ी कीलियान एमबाप्पे की जर्सी का नंबर बदल दिया;
पेरिस। लीग-1 चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन ने किशोर खिलाड़ी कीलियान एमबाप्पे की जर्सी का नंबर बदल दिया है। एमबाप्पे अब आगामी 2018-19 सीजन में पीएसजी के लिए 29 नहीं बल्कि सात नम्बर की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के विंगर लुकास मोउरा ने पिछली बार पीएसजी के लिए सात नम्बर की जर्सी पहनी थी। इस साल जनवरी में वह प्रीमियर लीग क्लब टोटेनहम हॉटस्पर में शामिल हो गए।
फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के साथ हाल ही में फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाले एमबाप्पे ने कहा, "मैं हमेशा से यह सोचता था कि किट के नम्बर की इतनी महत्ता नहीं होती। मुझे लगा कि आप पिच पर कैसा खेलते हैं, यह अधिक मायने रखता है लेकिन आपका नम्बर आपकी महत्वकांक्षा को दर्शाता है। यह दर्शाता है कि आप किस प्रकार के खिलाड़ी बनना चाहते हैं।"
एमबाप्पे ने कहा, "सात एक बड़ा नम्बर है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस नम्बर की जर्सी को पहना है। आशा है कि मैं इस जर्सी के साथ न्याय करूंगा और पिच पर अच्छा प्रदर्शन करूंगा।"