पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिला कर रहेंगे: मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वह कांग्रेस के ‘विघ्न’ के बावजूद अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिला कर ही रहेंगे।;

Update: 2017-11-29 17:16 GMT

प्राची।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वह कांग्रेस के ‘विघ्न’ के बावजूद अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिला कर ही रहेंगे।

 मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस अब ओबीसी समुदाय का वोट लेने के लिए जातिवाद का जहर फैला रही है पर इसने अपने शासन में कभी ओबीसी आयोग को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग की तरह संवैधानक दर्जा दिलाने की पहल नहीं की। इसकी मांग 25 साल तक होती रही।

खुद ओबीसी समुदाय से संबंध रखने वाले श्री मोदी ने कहा कहा कि उनकी सरकार बनने पर जब इसका प्रयास किया गया तो राज्यसभा में बहुमत के बल पर कांग्रेस ने इसे रोक दिया। यह ऐसे ही है जैसे यज्ञ में विघ्न डाला जाता था।

वह उसके विघ्न के बावजूद रूकेंगे नहीं। कांग्रेस 50 बार रोकेगी, तो भी हम इसके लिए 50 बार विधेयक संसद में लायेंगे और कानून पारित करा कर रहेंगे। उन्होंने सैन्य कर्मियों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना को भी लंबे समय तक लटकाये रखने का आरोप कांग्रेस पर लगाया।

Tags:    

Similar News