पहलू खां मामले में फैसले के खिलाफ अपील करेेंगे : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अलवर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय के पहलू खां की मौत के मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 23:00 GMT
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अलवर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय के पहलू खां की मौत के मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
श्री गहलोत ने आज ट्विट करके कहा कि हमने भीड़ की हिंसा के खिलाफ इसी महीने के पहले सप्ताह में कानून बनाया है। हम दिवंगत पहलू खां के परिवार को न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि फैसले के खिलाफ शीघ्र ही जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील दायर करेंगे।