जशपुर में जंगली हाथियों ने तोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिलेे में जंंगली हाथियों के एक दल ने एक आंगनवाड़ी केंद्र और एक किसान का घर तोड़ने के बाद एक बुजुर्ग महिला को सूंड में लपेट कर दूर फेंक दिया;

Update: 2019-07-01 12:06 GMT

पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिलेे में जंंगली हाथियों के एक दल ने एक आंगनवाड़ी केंद्र और एक किसान का घर तोड़ने के बाद एक बुजुर्ग महिला को सूंड में लपेट कर दूर फेंक दिया।

नारायणपुर थाने के बछरांव गांंव में हाथियों के दल का शिकार बनी महिला को चिंताजनक हालत में कुुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जशपुुुर वन मंंडल अधिकारी कृृष्ण कुुुमार जाधव ने बताया कि बादलखोल अभयारण्य में विचरण कर हाथियों का दल कल देर रात बच्छरांव गांव पहुंच गया। यहां सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में तोड़फोड़ करने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे हाथियों के दल ने एक किसान का घर तोड़ दिया। हाथियों के दल ने इस घर मे सो रही वृद्ध महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हाथी ने इस महिला पर दांत से हमला किया, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय समाजसेेवी महिला रीना बरला ने आरोप लगाया कि बछरांव इलाके के अनेक गांवों में पिछले 7 दिनों से बिजली नहीं है और शाम होते ही गांव के आसपास हाथियों का डेरा जम जाता है। रात में इन हाथियों की तबाही का दौर शुरू हो जाता है। 

Full View

Tags:    

Similar News