कोरबा में जंगली हाथी ने बुजुर्ग को कुचला
छत्तीसगढ के काेरबा में एक जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-01 14:43 GMT
कोरबा। छत्तीसगढ के काेरबा में एक जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत ग्राम चचिया-चांपा निवासी महेत्तर दास (50) बुधवार दोपहर परिवार के साथ पैदल अपने गांव के लिए लौट रहा था।
इसी दौरान जोगीपाली गांव के जंगल में उसे हाथी ने घेर लिया। सामने हाथी को देखकर ग्रामीण बचने के लिए भागने लगे। करीब एक किलोमीटर तक भागने के बाद पीछा कर रहे हाथी ने महेत्तर दास को सूंड से पकड़ा और पटककर मार डाला। उसकी पत्नी व बच्चे समेत कुछ ग्रामीण आगे होने से बच गए।
वन मंडलाधिकारी एस वेकंटाचलम ने बताया कि हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत की सूचना मिली। वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। रामपुर-करतला क्षेत्र में हाथी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।