जंगली सूअर के दांत तस्करी का भंडाफोड़, विदेशी गिरफ्तार
बेंगलुरू हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने जंगली सूअर के दांतों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है
बेंगलुरू। बेंगलुरू हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने जंगली सूअर के दांतों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में बल ने एक विदेशी नागरिक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से बल की टीम को जंगली सूअर के तीन कीमती दांत मिले। बल के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने आईएएनएस को गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार विदेशी नागरिक का नाम सोफइअप चन है। वह मूलत: कंबोडियाई मूल का नागरिक है। सोफइअप चन को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो बंगलुरू से हवाईमार्ग के रास्ते वाराणसी जाने की तैयारी में था।
आरोपी सूअर दांत कहां से, किससे लाया था और ये दांत आगे कहां, किसको देने थे, इन तमाम सवालों जवाब पाने के लिए वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम छानबीन कर रही है।