पत्नी ने छोड़ा, प्रेमिका से शादी की तो परिजन ले गए
पारिवारिक विवाद के कारण से पत्नी छोड़कर चली गई तो युवक ने एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया। कुछ दिनों के बाद युवती को तलाश कर उसके परिजन अपने साथ ले गये;
युवक ने जहर खाया फिर हाथ की नस काट ली
कोरबा। पारिवारिक विवाद के कारण से पत्नी छोड़कर चली गई तो युवक ने एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया। कुछ दिनों के बाद युवती को तलाश कर उसके परिजन अपने साथ ले गये। पहली पत्नी फिर प्रेमिका के छोड़े जाने से हताश युवक ने जान देने चूहा मार दवा खा लिया और फिर हाथ की नस काट कर प्रेमिका का नाम लिख डाला। उसका उपचार अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत नर्सरी नगर पानी टंकी मोहल्ला निवासी सागर सेन पिता मन्ना सेन 29 वर्ष की पहली शादी बिलासपुर में हुई थी। इस विवाह से उसके दो बच्चे हैं लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। इसके बाद सागर ने बिलासपुर निवासी एक नर्स से शादी की और उसे भी छोड़ दिया।
तीसरी बार उसने एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उससे मंदिर में विवाह कर लिया। इधर युवती के परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो अपनी बेटी को लेकर वापस घर आ गए साथ ही युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला भी पंजीबद्ध करा दिया। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर सागर के खिलाफ धारा 354 घ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दूसरी ओर पहले पत्नी फिर प्रेेमिका के छोड़े जाने से हताश होकर सागर ने जान देने की नीयत से चूहामार दवा का सेवन कर लिया। इसके अलावा उसने कलाई की नस काटकर प्रेमिका का भी नाम लिख डाला जिससे रक्तस्त्राव के कारण भी उसकी हालत कुछ बिगड़ी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि सागर ने एक सुसाईड नोट भी लिखकर रखा था जिसमें कहा है कि अब वह जिन्दा नहीं रहना चाहता। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।