फिरोजाबाद में पत्नी की हत्यारा गिरफ्तार, फरसा बरामद

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के लाइनपार क्षेत्र में विवाहिता की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-24 20:03 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के लाइनपार क्षेत्र में विवाहिता की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ससुर की तलाश कर रही है। 

पुलिस अधीक्षक नगर प्रबल प्रताप सिंह ने आज पत्रकारों को कहा कि 20 अगस्त को थाना लाइनपार के गांव गुंदाऊ स्थित कुवर बहादुर की ठार में मलूकी देवी उर्फ ममता की हत्या उसके ही पति पुष्पेन्द्र उर्फ पप्पू ने अपने पिता बलवीर के सहयेाग से कर दी थी और शव को बाजारा के खेत में छिपा दिया था। 

उन्होने कहा कि एक जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुष्पेन्द्र को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा जब वह किसी ट्रेन के इंतजार में खड़ा था।

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल फरसा भी हत्यारोपी के घर से बरामद कर लिया है। अभियुक्त ने अपने पिता के सहयोग से पत्नी मलूकी देवी उर्फ ममता की हत्या करना स्वीकार किया है। 

एसपी सिटी ने कहा की हत्या में फरार चल रहे मृतका के ससुर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। मृतका हत्यारोपी की दूसरी पत्नी थी।
Full View

Tags:    

Similar News