सुशासन की सरकार में अबतक मुजफ्फरपुर हादसे के आरोपी क्यों फरार: तेजस्वी

 बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में शनिवार को भाजपा नेता के वाहन से नौ बच्चों की कुचल कर हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया;

Update: 2018-02-27 11:31 GMT

पटना।  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के वाहन से नौ बच्चों की कुचल कर हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि सुशासन की सरकार में अबतक मुजफ्फरपुर हादसे के आरोपी क्यों फरार हैं।

 यादव ने आज यहां ट्वीट कर कहा, “ गुड़गाँव के प्राईवेट स्कूल मे बिहार के एक मासूम छात्र की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी तब नीतीश कुमार ने आरोपी को पकड़ने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को फ़ोन कर मीडिया को बताया था। यहां बिहार मे भाजपा नेता ने नौ छात्र मार दिए। आरोपी अभी फरार है क्योंकि अंतरात्मा सोई हुई है।”

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो से कुचल कर नौ बच्चों की मौत हो गयी थी। 
 

Tags:    

Similar News