दीपिका निर्भया की मां से मिलने क्यों नहीं गईं : भाजपा नेता

 जेएनयू हिंसा के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कैंपस जाकर आंदोलनरत छात्रों को समर्थन देने के बाद घमासान मचा है

Update: 2020-01-09 00:36 GMT

नई दिल्ली। जेएनयू हिंसा के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कैंपस जाकर आंदोलनरत छात्रों को समर्थन देने के बाद घमासान मचा है। भाजपा के तमाम समर्थकों ने जहां दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताकर उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, वहीं अब दिल्ली के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने 'निर्भया' की मां से न मिलने पर उन पर निशाना साधा है। भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया मामलों के प्रभारी नीलकंठ बख्शी ने ट्वीट कर कहा, "मनोज तिवारी निर्भया के मां-बाप से मिलते हैं और दीपिका पादुकोण जेएनयू में हिंसा करने वाले उन वामपंथियों से मिलती हैं, जिन्होंने सर्वर रूम लॉक कर छात्रों को रजिस्ट्रेशन से रोकने के साथ हॉस्टल पर हमला किया।"

इसके बाद भाजपा नेता नीलकंठ बख्शी ने दीपिका के पति रणवीर सिंह, टैग कर लिखा, "कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी, यूं ही कोई..।"

बीते रविवार को जेएनयू परिसर में घुसे नकाबपोश लोगों ने हॉस्टल में तोड़फोड़ करने के साथ छात्रों पर हमला किया था। इसमें तीन दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए थे। इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी संगठनों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर चुकी है। जेएनयू में हिंसा के विरोध में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कैंपस पहुंची थीं।

Full View

Tags:    

Similar News