किसका फोन था जो मुख्यमंत्री योगी को कार्यक्रम रोकना पड़ा
उदघाटन के पहले योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम को संबोधित करना था ,इसी बीच किसी का फोन आ गया ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-04 13:37 GMT
लखनऊ । कारपोरेट ट्रेन तेजस के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बीच ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसी का फोन आ गया था जिसके कारण उन्हें अपना कार्यक्रम कुछ देर के लिये रोकना पड़ा ।
उदघाटन के पहले योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम को संबोधित करना था ,इसी बीच किसी का फोन आ गया । अधिकारी ने मुख्यमंत्री के कान में कुछ कहा और सीधे फोन पकड़ा दिया । मुख्यमंत्री मंच से उतरे और फोन पर लगातार पांच मिनट से ज्यादा तक बात करते रहे ।
इसे देखते ही अधिकारियों में कानाफूसी शुरू हो गई और कयास लगाये जाने लगे कि आखिर फोन किसका था । कुछ लोग कह रहे थे कि फोन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का था तो कुछ लोगों का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का ।