रॉब पोर्टर पर लगे आरोपों की ह्वाइट हाउस को नहीं थी जानकारी: प्रवक्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि उसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी एवं पूर्व सचिव रॉब पोर्टर पर लगे घरेलू हिंसा के आरोपों की तब तक जानकारी नहीं थी;
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि उसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी एवं पूर्व सचिव रॉब पोर्टर पर लगे घरेलू हिंसा के आरोपों की तब तक जानकारी नहीं थी जब तक कि उनकी पूर्व पत्नी की आंख पर चोट वाली तस्वीर सामने नहीं आयी थी।
पोर्टर ने अपनी दो पूर्व पत्नियों द्वारा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाये जाने के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता राज शाह ने बताया कि पोर्टर जिस पद पर थे, उसके लिए सुरक्षा मंजूरी की जरूरत होती है लेकिन उनकी पृष्ठभूमि की जांच जारी रहने की कारण उनकी सुरक्षा मंजूरी की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी थी। उन्होंने बताया कि ट्रंप को भी उन पर लगे आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वह पोर्टर पर लगे आरोपों से सकते में हैं और बहुत दुखी हैं