अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ ‘मुस्लिम कहने से थोड़ा भ्रम होता है : नकवी

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि अल्पसंख्यकों में केवल मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं आते;

Update: 2019-07-18 18:24 GMT

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि अल्पसंख्यकों में केवल मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं आते हैं, बल्कि इसमें जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी और सिख समुदाय के लोग भी शामिल हैं। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि सरकार ने पांच वर्षो के अपने कार्यकाल में 308 अल्पसंख्यक जिलों को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के साथ जोड़ने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के समय यह केवल 90 जिलों तक सीमित था। 

नकवी ने कहा, "प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत 870 ब्लॉक, 321 शहरों और 109 जिला मुख्यालयों को जोड़ा गया है। ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को नहीं मिल रहा है।"

मंत्री ने कहा कि तीन करोड़ अधिसूचित अल्पसंख्यकों को योजना के तहत छात्रवृत्ति दी गई है। 

उन्होंने कहा, "तुष्टिकरण की राजनीति के बिना, गरिमा के साथ विकास कर अल्पसंख्यकों को सशक्त करना हमारी प्रतिबद्धता है।"

Full View

Tags:    

Similar News