समय आने पर फिल्म डॉन 3 की घोषणा होगी:फरहान अख्तर
बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि समय आने पर डॉन 3 के बारे में घोषणा की जायेगी।;
मुंबई । बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि समय आने पर डॉन 3 के बारे में घोषणा की जायेगी।
फरहान ने शाहरुख खान को लेकर डॉन और डॉन 2 बनायी थी। काफी समय से चर्चा हो रही है कि डॉन 3 का तीसरा संस्करण बनाया जाने वाला है। हाल में चर्चा हो रही है कि 'डॉन 3' को फरहान नहीं बल्कि जोया अख्तर निर्देशित करेंगी। फरहान अख्तर से भी इस बारे में लगातार सवाल किया जा रहा था। फरहान ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि वह इस प्रोजेक्ट के बारे में बात कर-कर के थक चुके हैं। जब भी इस बारे में कोई घोषणा होनी होगी, कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी छिपाने वाली बात नहीं है। वह न कोई अफवाह शुरू करते हैं खत्म। इस बारे में सही समय पर सारी बात बता दी जाएगी।
फरहान ,शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी।