जब सरकार अपनी जनता से डरने लगे तो समझिए उसके जाने का समय आ गया: आप

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि जब कोई सरकार अपनी जनता से डरने लगे, तो समझिए उसके जाने का समय आ गया है;

Update: 2018-06-17 17:51 GMT

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि जब कोई सरकार अपनी जनता से डरने लगे, तो समझिए उसके जाने का समय आ गया है।

"जब सरकार अपनी ही जनता से डरने लगे तो माना जा सकता है कि सरकार के जाने का समय आ गया है"- @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/JRqOhZyQId

— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2018


 

"पूरी कोशिश की जा रही है कि लोगों को बीच रास्ते में ही रोक लिया जाए, उन्हें प्रधानमंत्री आवास तक किसी भी हाल ना पहुंचने दिया जाए"- @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/Q2jtVGw7ZJ

— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2018


 

आप का यह बयान प्रधानमंत्री आवास तक उसके प्रस्तावित जुलूस को दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति नहीं मिलने के बाद आया है।

"Today’s protest is a flash back for us. Nothing has changed except the Ruling party. Back then we stood against the congress and today we are taking a stand against the BJP."- @Saurabh_MLAgkhttps://t.co/q0F3VlDB6i

— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2018


 

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सब कुछ पांच साल पहले जैसा लग रहा है, जब कांग्रेस की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार डर महसूस कर रही थी और दिल्ली की जनता को उसके खिलाफ प्रदर्शन करने से रोकने के लिए उसने पुलिस बल का इस्तेमाल किया था।

भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि सरकार जब अपने लोगों से डरने लगे, तो समझिए उसके जाने का समय आ गया है।"

Tags:    

Similar News