बेटी पैदा हुई तो दे दिया तीन तलाक
एक विवाहिता ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-09-05 11:36 GMT
मेरठ। एक विवाहिता ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। बुधवार को उसके पति ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई।
सरधना थानाक्षेत्र के पिठलोकर गांव निवासी आबिद का विवाह कुछ साल पहले आसमा से हुआ था। आबिद की पत्नी आसमां ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की मांग की। महिला का आरोप है कि उसका रंग सांवला है और उसके लगातार दो बेटियां पैदा हुई है।
बेटा न होने के कारण उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता अपनी दोनों बेटियों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और अधिकारियों से इंसाफ की मांग की। एसएसपी ने इस मामले में सीओ सरधना को जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिए है।