जब मैं बाथरूम में बैठकर रोना चाहती थी : गायिका केरी केटोना

गायिका केरी केटोना का कहना है कि पांच बच्चों की परवरिश करना उन्हें बहुत मुश्किल काम मालूम पड़ता है

Update: 2018-02-18 14:21 GMT

लॉस एंजेलिस । गायिका केरी केटोना का कहना है कि पांच बच्चों की परवरिश करना उन्हें बहुत मुश्किल काम मालूम पड़ता है। 

केरी ने कहा, "एक मां होना मेरे लिए सब कुछ है। यह मेरे जीवन का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। यह सबसे अच्छी चीज है लेकिन मुझे गलत नहीं समझें..ऐसा कई बार होता है जब मैं बाथरूम में बैठकर रोना चाहती थी। यह मुश्किल है।"

उन्होंने कहा कि वह यह सब अपने बलबूते कर रही हैं और उन्हें कुछ खराब रिश्तों से गुजरना पड़ा है। कैटोना ने साथ ही कहा कि उन्हें अपने बच्चों पर गर्व है। केरी (37) का 2014 में जॉर्ज के से अलगाव हो गया था।

Full View

 

Tags:    

Similar News