बस्ती में गेहूं मोबाइल क्रय केंन्द्रों से खरीदा जायेगा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने सचल मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से करने का निर्णय लिया है ।;

Update: 2020-06-04 12:17 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने सचल मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से करने का निर्णय लिया है ।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज यहां कहा कि जिले के गेहूं खरीद करेने वाले प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि गांव में जाकर ट्रक, कांटा बाट ले जाकर गेहूं की खरीद की जाए इससे गेहूं बेचने वाले किसानों को सुविधा मिलेगी और खरीद में भी तेजी आएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में 56 गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से अब तक 23908 टन गेहूं की खरीद की गयी है जबकि खरीद का लक्ष्य 84 हजार 500 टन है। इसे पूरा कराने के लिए खरीद एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि गांव में जाकर ऐसे गांव का पता लगाएं जहां 150 कुंतल तक गेहूं की खरीद हो सकती है। इन जिलों में सचल केंद्र के माध्यम से गेहूं खरीदा जाये ।
 

Full View

Tags:    

Similar News