शिक्षकों की जो भी बची मांग है उसे पूरा किया जाएगा: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों की जो भी बची मांग है उसे पूरी कर दी जायेगी;
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों की जो भी बची मांग है उसे पूरी कर दी जायेगी।
चौहान आज यहां चौरई तहसील मुख्यालय पर 416 करोड रुपये की लागत वाले एक जमुनिया अंर्तजिला माइक्रो सिंचाई योजना का शिलान्यास कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बेटियों से दुर्व्यवहार करने वालो को फांसी का सजा का प्रावधान करने वाला विधेयक आगामी विधान सभा में लायेंगे और उसे पारित कर स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति को भेजेंगे।
उन्होंने चौरई के पेंच बांध से प्रभावित बचे किसानों के मुआवजे के प्रकरण भी शीध्र सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने भावातंर योजना पर प्रकाश डाला और कहा कि मक्का का अधिक उत्पादन होने पर प्रति हेक्टयर 36 क्विटल की जगह 49 क्विंटल प्रति हेक्टयर का मापदंड कर दिया है। अभी 22 तारीख को भावांतर का पैसा खातो में डाला जाएगा।