ये कैसी शव यात्रा...यूपी में अंतिम यात्रा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
प्रयागराज से एक महिला के शव को ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें पूरा मामला प्रयागराज में गंगापार झूंसी का है । जंहा बांस में कपड़ा बांधकर एक महिला का शव ले जा रहे उसके पति और पिता की पुलिस और राहगीरों ने मदद की।;
उत्तर प्रदेश । प्रयागराज से एक महिला के शव को ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें पूरा मामला प्रयागराज में गंगापार झूंसी का है । जंहा बांस में कपड़ा बांधकर एक महिला का शव ले जा रहे उसके पति और पिता की पुलिस और राहगीरों ने मदद की।
तो वहीं कांग्रेस ने भी एक्स पर लिखा की- यूपी के प्रयागराज में एक महिला की मौत हो गई। गरीब परिवार के पास पैसे न थे। ऐसे में पिता और पति ने बांस में चादर बांधकर उसमें महिला का शव रखा और अंतिम संस्कार के लिए चल पड़े। ये तस्वीर देश में गरीबी का हाल बयां करती है।
यूपी के प्रयागराज में एक महिला की मौत हो गई। गरीब परिवार के पास पैसे न थे।
ऐसे में पिता और पति ने बांस में चादर बांधकर उसमें महिला का शव रखा और अंतिम संस्कार के लिए चल पड़े।
ये तस्वीर देश में गरीबी का हाल बयां करती है। बताती है कि कैसे देश का बड़ा तबका गरीबी के दलदल में धंसता… pic.twitter.com/bmHCSDohnV
झूंसी के थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नीबी गांव में मुसहर जाति के लोग पत्तल बेचकर जीवन यापन करते हैं। उन्हीं के समुदाय के नखड़ू की पत्नी अनीता (26) काफी दिनों से बीमार थी। शुक्रवार को उसका देहांत हो गया। उन्होंने बताया कि मृतका के परिवार के पास शव को वाहन से ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने न तो कोई एंबुलेंस बुलाया और न ही शव ले जाने वाला कोई वाहन बुलाया।