ओबीसी की जनगणना करने में क्या आपत्ति है? मोदी सरकार से कांग्रेस का सवाल

कांग्रेस के सीनियर नेता और महासचिव जयराम रमेश ने जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल भी उठाए है;

Update: 2024-08-22 19:37 GMT

दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर नेता और महासचिव जयराम रमेश ने जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल भी उठाए है।

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लंबे वक्त से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस जनगणना की अटकलों पर कांग्रेस के सीनियर नेता और महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को कई सुझाव भी दिए है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा-
देश में हर 10 साल में जनगणना होती है। ये काम साल 2021 में होना था, लेकिन पहली बार इसमें 3.5 साल की देरी हुई है।
इस देरी के चलते करीब 12 करोड़ देशवासी राशन से वंचित हैं।
इस जनगणना के जरिए SC/ST की आबादी की जातिवार गणना की जाती है।
कांग्रेस पार्टी हमेशा मांग करती रही है कि जब SC/ST की जनगणना कर रहे हैं, तो OBC की जनगणना करने में क्या आपत्ति है?
हमारी मांग है कि जब जातिगत जनगणना हो तो उसमें एक और सवाल जोड़ा जाए कि क्या आप OBC वर्ग से हैं? अगर OBC हैं, तो कौन से OBC हैं?
साथ ही OBC, SC/ST पर जो 50% आरक्षण की सीमा लगाई गई है, उसके लिए संविधान में संशोधन करना जरूरी है।
संविधान के मुताबिक जनगणना की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।
सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य बड़े नेता लंबे वक्त से ओबीसी के हक की बात करते आ रहे है। उन्होंने जातिगत जनगणना को लोकसभा चुनाव में भी मुद्दा बनाया था। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने लगातार इसकी मांग की थी। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर अल्पसंख्य़कों की अनदेखी के आरोप लगाती रही है।

Full View

Tags:    

Similar News