पश्चिम बंगाल में 135 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, बाबरी निर्माण से पहले कुरान पाठ कराएंगे : हुमायूं कबीर
तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी;
मुर्शिदाबाद। तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर चुनावी सीटों की रणनीति और बांग्लादेश से जुड़े आरोप पर खुलकर बात रखी।
कोलकाता में हुए गीता पाठ को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि गीता पाठ हो रहा है, वह बिल्कुल सही है और इसे पूरी श्रद्धा के साथ कराया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को बाबरी मस्जिद की नींव रखी गई है। मस्जिद के निर्माण शुरू होने से पहले हम मौलानाओं और हाफिज को बुलाकर कुरान पाठ करेंगे।
हुमायूं कबीर ने उन आरोपों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि उनके नाम पर बांग्लादेश से पैसे भेजे गए। उन्होंने कहा कि मेरा बांग्लादेश से कोई कनेक्शन नहीं है। अगर कोई दावा करता है कि मेरे नाम पर पैसे भेजे गए, तो यह झूठ है। मुझे ऐसा कोई पैसा नहीं मिला।
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह 135 सीटों को लक्ष्य बनाकर चुनावी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ क्षेत्रों में 42 से 82 फीसदी तक मुस्लिम आबादी है। जहां 42 फीसदी है, वहां बढ़ते-बढ़ते 82 फीसदी तक पहुंच जाती है। ऐसे क्षेत्रों से 90 सीटें बनती हैं और बाकी 45 जोड़कर कुल 135 सीटें होती हैं। यही मेरा टारगेट है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा और टीएमसी दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं, बशर्ते सीटों का एडजस्टमेंट पहले से तय हो जाए। कबीर ने कहा कि मुझे किसी से कोई एतराज नहीं है, लेकिन सीटों का एडजस्टमेंट पहले होना चाहिए।