वेस्ट हाम क्लब ने की जैक विल्शेरे के साथ करार की घोषणा
वेस्ट हाम क्लब ने इंग्लैंड के फुटबाल खिलाड़ी जैक विल्शेरे के साथ तीन साल के करार की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-10 13:18 GMT
लंदन। वेस्ट हाम क्लब ने इंग्लैंड के फुटबाल खिलाड़ी जैक विल्शेरे के साथ तीन साल के करार की घोषणा की। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, विल्शेरे को आर्सेनल क्लब से वेस्ट हाम में शामिल किया गया है।
विल्शेरे के साथ करार के लिए वेस्ट हाम ने फेनेरबाचे क्लब को पछाड़ा है।
वेस्ट हाम की वेबसाइट पर जारी विल्शेरे ने अपने बयान में कहा,"इस करार से अच्छा और खास महसूस हो रहा है। कई लोग जानते हैं कि इस क्लब के साथ मेरा खास रिश्ता है।"
विल्शेरे ने कहा, "लोगों ने मेरी वेस्ट हाम की जर्सी में फोटो देखी है और मुझे बचपन में इस क्लब का समर्थन करने के पल याद हैं। मेरे दोस्त और मेरा परिवार इससे खुश हैं।"