पश्चिम बंगाल: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के नजदीक सलुगरा में आज ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-03 15:45 GMT
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के नजदीक सलुगरा में आज ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि 12 लोग एक कार से दक्षिण सिक्किम के नामची से सिलिगुड़ी आ रहे थे और इसी दौरान ट्रक से कार की टक्कर हो गई। घायलों को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों में कार चालक भी शामिल है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।