पश्चिम बंगाल: सड़क हादसे में 5 की मौत
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में आज एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-26 18:36 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में आज एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक सार्वजनिक बस की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई।
दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में करीब 22 लोग घायल हुए हैं।"
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मामला तेज गति से वाहन चलाने का है।