पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, 20 लोग घायल
पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे शुरु हुए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसा होने की रिपोर्ट है;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे शुरु हुए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसा होने की रिपोर्ट है। जिसमें 20 लोगों के घायल होने की खबर है।
#WestBengal: 20 injured in a clash which broke out between two groups in Cooch Behar . The injured have been taken to MJN hospital for treatment. Locals say, 'We went there to votee but people belonging to TMC attacked us with sticks'. pic.twitter.com/hkHsqcsZa7
#WATCH: AIMIM MLA from Malakpet, Ahmed Bilal, along with party workers attacked a man at Chaderghat Police Station, who is accused of attempting to rape a 6-year-old girl. #Hyderabad pic.twitter.com/ViThA2FpXj
#Visuals from #WestBengal: BJP supporter in Bilkanda severely injured after being attacked with a knife, allegedly by TMC workers. He is presently undergoing treatment. #PanchayatElection pic.twitter.com/anRn2uSdQG
राज्य में 621 जिला परिषदों और 6157 पंचायत समितियों के अलावा 31827 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहे हैं। मतदान शुरु होने के साथ ही कई स्थानों से हिंसा और बूथ पर कब्जा करने की रिपोर्ट मिल रही है। भांगर में कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ पर कब्जा करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। वहीं कूचबिहार में प्रतिद्वंद्वी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और हिंसा की खबर है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को नहीं पहुंचने देने के भी आरोप लगाये जा रहे हैं।
#WATCH: Alleged TMC workers barring voters from entering Booth No. 14/79 in Birpara. #WestBengal #PanchayatElections pic.twitter.com/S3OR83QfHp
#WATCH: Road blocked by locals in Bhangar. They allege TMC workers of capturing the booth. #WestBengal #PanchayatElections. pic.twitter.com/4KyJ8WWXgR
The person was injured after knife attack, allegedly by TMC workers, is a BJP candidate from Bilkanda. His name is Raju Biswas & he is undergoing treatment at Panihati State General Hospital. #WestBengal #PanchayatElection https://t.co/ILVznCF0Km
#WATCH: On being identified, BJP supporter Sujit Kumar Das, was slapped by #WestBengal Minister Rabindra Nath Ghosh (in purple kurta) at Cooch Behar's booth no. 8/12 in presence of Police. #PanchayatElection pic.twitter.com/9S2gyAoNQt
राज्य निर्वाचन अायोग के अधिकारियों ने बताया कि असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से लगभग 1500 सुरक्षा बलों को राज्य में तैनात किया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस के 46 हजार और कोलकाता पुलिस के 12 हजार कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। राज्य सरकार ने आबकारी, जेल और वन विभागों के लगभग दो हजार सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया है।
विभिन्न जिलों में मतदान पूर्व हिंसा की रिपोर्ट से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
पंचायत चुनावों के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) और कांग्रेस समेत सभी दलों के शीर्ष नेताओं ने प्रचार किया वहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को प्रचार से दूर रखा। उन्होंने लोगाें से उनकी सरकार द्वारा किए गये विकास के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए सुश्री बनर्जी ने पंचायत चुनावों के दौरान शांति बनाये रखने की भी अपील की। उन्होंने अश्वासन दिया कि उनकी सरकार किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो पुनर्मतदान 16 मई को होगा। मतगणना 17 मई को होगी।