पश्चिम बंगाल: ऑनलाइन के जरिये मछलियाें का आर्डर देने की सुविधा शुरु

पश्चिम बंगाल वासियों को अब मछलियां खरीदने के लिये बाजार जाने की भी जहमत नहीं उठानी पड़ेगी और वे ऑनलाइन अथवा एसएमएस के जरिये मछलियां घर मंगा सकते हैं।

Update: 2017-10-15 16:13 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल वासियों को अब मछलियां खरीदने के लिये बाजार जाने की भी जहमत नहीं उठानी पड़ेगी और वे ऑनलाइन अथवा एसएमएस के जरिये मछलियां घर मंगा सकते हैं।

राज्य मत्स्य विकास निगम(एसएफडीसी) के अधीन बंगाल मत्स्य विभाग ने ऑनलाइन और एसएमएस के जरिये मछलियाें का आर्डर दिये जाने की सुविधा शुरु की है।

अब रोहू , कतला और बाटा से लेकर बंगालियों की पसंद की सभी मछलियां हरेक घरों को सहजता से उपलब्ध है। ऑनलाइन अथवा एसएमएस पर आर्डर किये जाने के बाद मछलियां फ्रिजर यूनिट लगे मोटर साइकिलों के जरिये उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जायेगी।
 

Tags:    

Similar News