बम हमले में घायल हो गए पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री
पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन बुधवार को बम हमले में घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-18 10:57 GMT
मुर्शीदाबाद। पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन बुधवार को बम हमले में घायल हो गए।
कथित तौर पर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को उन पर देसी बम फेंका, जिसके कारण वह घायल हो गए। यह घटना रघुनाथगंज जिला में घटित हुई। घायल अवस्था में श्री हुसैन को उपचार के लिए जंगीपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया।