पश्चिम बंगाल को सिंडिकेट चला रहा है: पीएम मोदी 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और वह मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे हैं;

Update: 2018-07-16 14:32 GMT

नई दिल्ली।  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और वह मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने गांव को भारत की आत्मा बताया और किसान को अन्नदाता बताया है। उन्होनें कहा कि देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, सवा सौ भारतीय न्यू इंडिया के आकांक्षी है। 

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि किसानों के लिए MSP बढ़ाने की मांग की गई, लेकिन फाइलों को दबाया गया। 

बंगाल में नई कंपनी खोलनी हो, नए अस्पताल खोलने हों, नए स्कूल खोलने हों, नई सड़क बनानी हो, बिना सिंडिकेट को चढ़ावा दिए, उसकी स्वीकृति लिए, कुछ भी नहीं हो सकता : पीएम मोदी #BengalWithModi

— BJP (@BJP4India) July 16, 2018


 

किसानों को MSP सही मिले इसके लिए किसान मांग करते रहे, आन्दोलन करते रहे लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार ने किसानों की एक न सुनी : पीएम मोदी #BengalWithModi

— BJP (@BJP4India) July 16, 2018


 

उन्होनें ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में किसानों को लूटने और गरीबों पर अत्‍याचार करने का सिंडिकेट है और यहां सिंडिकेट हर चीज तय करती है।  मैं बंगाल के लोगों से अनुरोध है संगठित होकर सिंडिकेट को हटाएं। 

बंगाल में नई कंपनी खोलनी हो, नए अस्पताल खोलने हों, नए स्कूल खोलने हों, नई सड़क बनानी हो, बिना सिंडिकेट को चढ़ावा दिए, उसकी स्वीकृति लिए, कुछ भी नहीं हो सकता : पीएम मोदी #BengalWithModi

— BJP (@BJP4India) July 16, 2018


 

बंगाल में नई कंपनी खोलनी हो, नए अस्पताल खोलने हों, नए स्कूल खोलने हों, नई सड़क बनानी हो, बिना सिंडिकेट को चढ़ावा दिए, उसकी स्वीकृति लिए, कुछ भी नहीं हो सकता : पीएम मोदी #BengalWithModi

— BJP (@BJP4India) July 16, 2018


 

बंगाल में हुए पंचायत के चुनावों में हिंसा और आंतक का माहौल होने के बाबजूद जिस प्रकार से बंगाल की जनता ने भाजपा को समर्थन दिया है उसके लिए मैं जनता को धन्यवाद देता हूँ : पीएम मोदी #BengalWithModi

— BJP (@BJP4India) July 16, 2018


 

पीएम मोदी ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई गई। 

बंगाल में भाजपा के दलित कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। लोकतंत्र को लहू-लुहान कर दिया गया है : पीएम मोदी #BengalWithModi

— BJP (@BJP4India) July 16, 2018


 

Tags:    

Similar News