पश्चिम बंगाल उत्कृष्ट उपलब्धि वाले राज्यों में शुमार
पश्चिम बंगाल ने ग्राम सड़क संपर्क और ग्राम आवास के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश के प्रमुख राज्यों में शुमार होने के साथ ही हाल ही में 100 दिन कार्य योजना के लिये पहला पुरस्कार हासिल किया;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल ने ग्राम सड़क संपर्क और ग्राम आवास के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश के प्रमुख राज्यों में शुमार होने के साथ ही हाल ही में 100 दिन कार्य योजना के लिये पहला पुरस्कार हासिल किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर जारी अपने पोस्ट में विकास के मोर्चे पर राज्य की उपलब्धियों को साझा किया है।
उन्होंने कहा कि आनंदधारा योजना के तहत स्व-सहायता समूह के लिये बैंक खाता खोलने के लिये निर्धारित सौ फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है। सुश्री बनर्जी ने कहा, “ पश्चिम बंगाल के लिये फिर से अच्छी खबर। हमारे प्रदेश ने ग्राम सड़क संपर्क(ग्रामीण सड़क योजना) और ग्राम आवास के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने तथा आनंदधारा योजना के तहत स्व-सहायता समूह-बैंक लिंक का सौ फीसदी लक्ष्य की उपलब्धियां हासिल करने वाले देश के राज्यों में अपनी जगह बनाई है। ” उन्होंने कहा, “ आपको मेरी तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।”