पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने सीएम ममता बनर्जी को दी "आग से न खेलने" की नसीहत

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हमले को लेकर अब सियासत तेज हो गई है;

Update: 2020-12-11 16:46 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हमले को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। अब इस हमले पर खुद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। जगदीप धनखड़ ने जेपी नड्डा के ऊपर हमले से लेकर उस हमले के बाद टीएमसी के दिए बयान की आलोचना की। राज्यपाल ने ममता बनर्जी से सवाल किया और उन्हें चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र का पालन हर किसी को करना होगा। इस तरह से किसी राजनीतिक दल के नेता पर किया गया हमला लोकतन्त्र की हत्या है और लोकतंत्र का पालन करना हर किसी का दायित्व है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी से सवाल किया है कि संविधान की आत्मा पर कब तक कुठाराघात करेंगी?

गौरतलब है कि इस हमले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था "अगर एक छोटी सी घटना होती है, अगर वहां ऐसा कुछ हुआ, मुझे नहीं पता। लेकिन एक चाय की दुकान पर, आपके काफिले की 50 कारों में से किसी पर किसी ने कुछ मारा होगा, या कुछ फेंका गया था या यह योजना बनाई गई थी. तो पुलिस जांच करेगी। हम आपके सभी झूठ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब बहुत हो गया है," ममता बनर्जी ने कहा कि इस पूरे हमले में बीजेपी का हाथ है और इसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस हमले के बाद सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा दिए गए बयान पर राज्यपाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने साफ कहा कि सीएम साहिबा को माफी मांगनी चाहिए। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी से अपना बयान वापस लेने को कहा है और उन्हें नसीहत दी है कि 'मैडम प्लीज, आग से न खेलें'। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पर हुए हमले से पश्चिम बंगाल की मर्यादा तार- तार हो गई है। राज्यपाल ने आगे कहा 'मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है। ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए। आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है। " राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि मैने संविधान की रक्षा की शपथ ली हैं और मैं इसकी रक्षा के लिए हर बार सामने आने को तैयार हूं।

जहां एक तरफ राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा तो वहीं उन्होंने गृह मंत्रायल औऱ केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भी सौंपी। उन्होंने रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल की खराब कानून व्यव्स्था के बारे में जानकारी दी है। गवर्नर की रिपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को सोमवार को तलब किया गया है।

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में थे और गुरुवार को उनके दौरे के आखिरी दिन उनपर और उनके काफिले पर हमला हुआ था। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थर फेंका गया था। इस हमले में बीजेपी के कई नेता जख्मी भी हो गए थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी में सूबे की सत्तारुढ़ पार्टी टीएमसी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। हालांकि ममता बनर्जी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Tags:    

Similar News