पश्चिम बंगाल : जल कर राख हुई प्लास्टिक फैक्टरी
पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के शालीमार स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी आज आग लग जाने से जल कर राख हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-19 15:52 GMT
शालीमार। पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के शालीमार स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी आज आग लग जाने से जल कर राख हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है।