पश्चिम बंगाल : भाजपा का घोषणापत्र आज जारी करेंगे अमित शाह, जनता से मांगे थे सुझाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र गृह मंत्री अमित शाह आज जारी करेंगे. देर रात अमित शाह दिल्ली से कोलकाता पहुंचे हैं;

Update: 2021-03-21 10:50 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र गृह मंत्री अमित शाह आज जारी करेंगे. देर रात अमित शाह दिल्ली से कोलकाता पहुंचे हैं। भाजपा के मुताबिक घोषणापत्र को तैयार करने के लिए दो करोड़ लोगों के सुझाव लिए गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी भाजपा ने लोगों की राय के आधार पर घोषणापत्र तैयार किया था। घोषणापत्र में आयुष्मान भारत योजना को बंगाल में लागू करने का वादा हो सकता है। इसके अलावा सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का वादा हो सकता है।

बीती फरवरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य में लोको शोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की थी। इसके जरिए पार्टी ने राज्य के लोगों से अपने घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे थे। इस अभियान में पार्टी ने हर सीट पर एक-एक रथ पहुंचाने के लिए 294 एलईडी रथों की तैयारी की थी. इन वाहनों पर बॉक्स मौजूद थे, जिनमें लोगों से सुझाव डालने के लिए कहा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News